77 हजार शिक्षको की नही मिल रही फ़ाइल,फर्जी डिग्री पर बहाली का मामला
पटना हाइकोर्ट ने राज्य में फर्जी डिग्रियों के आघार
के मामले पर सुनवाई की। कार्यकारी
मुख्य न्यायाधीश चक्रघारी
शरण सिंह एवं न्यायाधीश मधुरेश
प्रसाद की खंडपीठ के समक्ष
निगरानी विभाग ने हलफनामा
दायर कर बताया कि 77 हज़ार ऐसे
शिक्षक हैं, जिनकी फाइल नहीं मिल
रही है। याचिकाकर्ता की ओर से
अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को
बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में
फर्जी डिग्रियों के आधार पर शिक्षकों
की नियुक्ति हुई है। फर्जी डिग्री से
नियुक्त हुए शिक्षक गलत तरीके से
बेतन उठा रहे हैं, जिससे सरकार को
नुकसान उठाना पढ़ रहा है।