माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका 2024 परीक्षा उपयोगी पाठ्य सामग्री व जानकारी

Latest News

Join Basic ke Master WhatsApp Group

techparimal news

इतने शिक्षको का होगा प्रमोशन, बेसिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड किया जा चुका है, शिक्षकों की प्रोन्नति की सूची तैयार


इतने शिक्षको का होगा प्रमोशन, बेसिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड किया जा चुका है,
शिक्षकों की प्रोन्नति की सूची तैयार





परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य करने वाले 

सहायक अध्यापकों को लंबे समय से 

प्रोन्नति (प्रमोशन ) का इंतजार है। 

इसकी सूची तैयार हो चुकी है।जैसे 

ही शासन का निर्देश होगा,

प्रोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी।

जिले में फिलहाल 400 पद रिक्त हैं

 इतने ही शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी । 

परिषदीय स्कूली में पांच

से अधिक सेवा दे चुके शिक्षकों का

प्रमोशन होना है। इसके लिए जिले

में सूची तैयार हो चुकी है। इसे

बेसिक शिक्षा परिषद की साइट पर

अपलोड किया जा चुका है। शासन

की मंजूरी मिलते ही शिक्षकों के

प्रमोशन की सूची जारी कर दी

जाएगी। शिक्षकों का यह प्रमोशन

सहायक अध्यपक से जूनियर

के सहायक अध्यापक के पद पर

होगा। प्रधानाध्यापक के एक भी

पद जिले में खाली नहीं हैं। ऐसे में

किसी भी शिक्षक का प्रधानाध्यापक

बनने का सपना अधूरा ही रह

जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी

प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले

में 2743 सहायक अध्यापक हैं।

जिन्हें प्रमोशन मिलेगा, वह जूनियर

 बिद्यालय में सहायक अध्यापक बनेंगे। 

पांच साल की सेवा बिना किसी विवाद 

बाले शिक्षकों को मिलेगा मौका।

https://basickemaster.blogspot.com/2023/03/promotion-list-teacher.html










इतने शिक्षको का होगा प्रमोशन, बेसिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड किया जा चुका है, शिक्षकों की प्रोन्नति की सूची तैयार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: All india naukari information