माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका 2023 परीक्षा उपयोगी पाठ्य सामग्री व जानकारी

Latest News

Join Basic ke Master WhatsApp Group

techparimal news

रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, रिटायरमेंट के बाद फिर से नौकरी

रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, रिटायरमेंट के बाद फिर से नौकरी



          सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों को तोहफा दिया है। रिटायरमेंट के बाद फिर से नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को गहलोत सरकार ने सेवानिवृत्ति बाद फिर से नियुक्ति चाहने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की फिक्स पे में दुगुनी से ज्यादा बढ़ोतरी की है।

     कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अलग-अलग पे लेवल में 5300 रुपए से लेकर 55100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कई पे लेवल में यह बढ़ोतरी दुगनी से ज्यादा है। 5 साल बाद की गई इस बढ़ोतरी के साथ ही कार्मिक विभाग ने। पुनर्नियुक्ति के विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।


      कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पे लेवल L 1 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 6400 थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 5800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 12200 रुपये। 2018 के आदेश अनुसार 9100 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 6400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 15500 रुपये। पे लेवल L 8 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 10400 रुपये थी फिक्स पे।


      अब 1 अप्रैल के बाद 7700 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 18100 रुपये। पे लेवल L 9 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 10400 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 9400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 19800 रुपये।


पे लेवल L 16 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 21900 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 24500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 46400 रुपए। पे लेवल L 17 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 23200 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 25800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 49000 रुपए।

इसी प्रकार पे लेवल L 18 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 24600 रुपयेथी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 27400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 52000 रुपए। पे लेवल L 19 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 25400 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 29700 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 55100 रुपए। पे लेवल L 20 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 29000 रुपये थी फिक्स पे।

अब 1 अप्रैल के बाद 32300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 61300 रुपए।पे लेवल L 21 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 40100 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 44800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 84900 रुपए। पे लेवल L 22 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 42300 रुपये थी फिक्स पे।

अब 1 अप्रैल के बाद 47200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 89500 रुपए। पे लेवल L 23 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 46600 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 54700 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 101300 रुपए। पे लेवल L 24 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार 47600 रुपये थी फिक्स पे। अब 1 अप्रैल के बाद 55100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे 102700 रुपए।




https://basickemaster.blogspot.com/2023/03/sevapurn-karmchari.html








रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, रिटायरमेंट के बाद फिर से नौकरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: All india naukari information