माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका 2023 परीक्षा उपयोगी पाठ्य सामग्री व जानकारी

Latest News

Join Basic ke Master WhatsApp Group

techparimal news

सामान्य विज्ञान :- दाब एवं ताप के परीक्षा उपयोगी वन लाइनर प्रश्नोत्तर




सामान्य विज्ञान :- दाब एवं ताप के परीक्षा उपयोगी वन लाइनर प्रश्नोत्तरी

दाब एवं ताप के परीक्षा उपयोगी वन लाइनर प्रश्नोत्तरी


  • पानी के 4℃ पर शरीर तैरता है, यदि तापमान 100℃ हो जाए तो- शरीर डूब जाएगा
  • मैनोमीटर से मापा जाता है - गैसों का दाब।
  • धर्मोस्टेट का प्रयोजन है - तापमान को स्थिर रखना
  • 'जूल' सम्बस्धित है 'ऊर्जा' से उसी तरह से पास्कल सम्ब्धित है -दाब से
  • पानी के अंदर हवा का बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है- एक अवतल लेंस की तरह
  • पारिस्थितिक दबाव की इकाई है - बार
  • वायुमण्डलीय दाब की प्रथम बार गणना किया था- वान ग्यूरिक ने
  • कमरे में रखा रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोलकर - आप अन्ततः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते है।


  • ठण्ड के दिनों में लोहे के गुटकों और लकड़ी के गुटकों को प्रातः काल छुये तो लोहे का गुटका ठण्डा लगता है क्योंकि-लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्पा का अच्छा चालक है।
  • यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता - बढ़ती है।
  • ऑटोमोबाइल्‍स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धान्त हैं-पास्कल का नियम पर
  • पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि-जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
  • तारे का रंग सूचक है -उसके ताप का
  • परम शून्य तापमान कहते हैं -0°K या -273℃
  • साधारण ताप तथा निम्न ताप पर विद्युत चालन सम्भव नहीं होता हैं- अर्द्धचालक में
  • 4℃ पर पानी का घनत्व होता है - अधिकतम
  • 4℃ पर पानी का आयतन होता हैं - न्यूनतम
  • 0℃ पर पानी परिवर्तित हो जाता है - बर्फ में
  • 100℃ तापमान पर पानी उबलने लगता है, इसे कहते हैं- क्यथनांक बिन्दु
  • थर्मस बोतल एवं पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर लगाई जाती है- रजत (चाँदी की परत)
  • जल, वाष्प, ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण है- हाइग्रोमीटर
  • एक ऐसी युक्ति जिसकी सहायता से किसी वस्तु या निकाय के ताप को नियत बनाए रखा जा सकता है - थर्मॉस्टेट
  • वायुमण्डल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परतु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि - हमारा रक्त वायुमण्डल के दवाव से कुछ अधिक दबाव डालता है।
  • जब सीले बिस्किट फ्रिज के अंदर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं क्योंकि- फ्रिज के अंदर आर्दता कम होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है.
  • गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जायेंगे- 20% आर्द्रता तथा 60℃ तापमान पर
  • रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है -4℃
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि- अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है.
  • एयर कण्डीशनर आर्द्रता नियंत्रित करता है जबकि एवरकूल- आर्द्रता नियंत्रित नहीं करता है।
  • निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग किया जाता हैं - राकेटों में
  • 0℃ से 150 डिग्री सेंटीग्रेट नीचे के तापमान को कहते हैं - क्रायोजेनिक
  • क्रायोजेनिक इंजन में ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता हैं- हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
  • शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जन्तु जीवित रहते हैं, क्योंकि- पानी का घनत्व 4℃ पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
  • सेल्सियस और फॉरेनहाइट धर्मामीटर में दोनों के ताप का प्रेक्षण समान होता हैं जबकि ताप का मान है-(-40°)
  • पाइरोमीटर को मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है- उच्च तापमान
  • सूर्य, चन्द्रमा तथा अन्य ग्रह का ताप मापा जाता है - पाइरोमीटर से
  • वहपरिवर्तन जो जल के आयतन में होगा, यदि तापमान 9 ℃ गिराकर 3℃ कर दिया जाय - आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  • जल का घनत्व जिस ताप पर अधिकतम होता है नए
  • सापेक्ष आता मापी जाती है - हाइग्रोमीटर से

सामान्य विज्ञान :- दाब एवं ताप के परीक्षा उपयोगी वन लाइनर प्रश्नोत्तर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: All india naukari information