Income Tax:- कैसे 26AS फॉर्म डाउनलोड करे:-
सर्वप्रथम income tax की ऑफिशियल वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in पर जाकर लॉगिन करने के लिए अपना Pan लिखे व पासवर्ड डाल कर आगे बढे।
अब साइड बार मे e-file पर क्लिक करे। उसके बाद में Income Tax Returns पर क्लिक करे।
अब नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको View Form 26AS पर क्लिक करना है।
क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा उसमें आपको बॉक्स में टिक करके proceed पर क्लिक करे
अब आपको view Tax Credit(Form 26AS) पर क्लिक करना है।
अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपकी पूरी detail होगी। इसी में आपको Assessment Year में 2020-21 select करना है । इसके बाद View As में Html पर क्लिक करे। ये सब करने के बाद view/download पर क्लिक कर अपना 26As फॉर्म देख सकते है।
और फॉर्म download करने के लिए Export as PDF पर क्लिक करे।
इस प्रकार आपका 26AS फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
कृपया यह जानकारी आगे भी शेयर करे।