माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका 2023 परीक्षा उपयोगी पाठ्य सामग्री व जानकारी

Latest News

Join Basic ke Master WhatsApp Group

techparimal news

सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी -3

सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी -3




  1. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है? - हीरा
  2. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत है?- कार्बन मोनो ऑक्साइड
  3. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है. ? --पैराफिन मोम
  4. नींबू खट्टा किस कारण से होता है--- साइट्रिक अम्ल
  5. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है? --- किण्वन
  6. 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी? --- 0.75 मीटर
  7. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है ? ---बीजों से
  8. धान का प्रसिद्ध रोग 'खैरा रोग' किसके कारण होता है? --- विषाणु के कारण
  9.  'जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है. ' यह किसका कथन है? --- लैमार्क
  10. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं ? ---- ज़ीरोफाइट्स
  11. माइक्रोफ़ोन का आविष्कारक किसे माना जाता है? --- ग्राहम बेल
  12. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है ?--गैसों का दाब
  13. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? --- एक्टिओमीटर
  14. हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है? --- पैलेडियम
  15. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु कौन सी है? --- ताम्र
  16. तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं ? --नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
  17. लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है ? —ऑक्सीकरण
  18. कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है --- -जड़ों से
  19. 'विटामिन-सी' का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?--आंवला
  20. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? -- वॉटसन
  21. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है? --- सूर्य
  22. धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है -- -नीम
  23. प्रकाश छोटे- छोटे कणों से मिलकर बना है जिसे कहते हैं? -- फोटॉन
  24. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? --- काला
  25. अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? -- प्रकीर्णन
  26. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ? ---गैलीलियो
  27. सूर्य में होता है? --- हाइड्रोजन व हीलियम
  28. लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है—फॉर्मिक अम्ल
  29. हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन- सा है? —प्रकन्द
  30. भोजपत्र उत्पन्न होता है? --- बेटुला की छाल से
  31. 'क्षोभमण्डल' शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था? --- तिसराँ द बोर
  32. पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्या कहते हैं? -- पार्थिक विकिरण
  33. सूर्यातप पृथ्वी पर किस प्रकार की तरंगों के रूप में पहुँचता है? --- लघु तरंग के रूप में
  34. द्वीपों की संख्या सर्वाधिक कहाँ है. ? --प्रशान्त महासागर
  35. जब सूर्य , चन्द्रमा एवं पृथ्वी लगभग एक ही सरल रेखा में स्थित होते हैं , तव उस स्थिति को क्या कहा जाता है? -- दैनिक ज्वार
  36. सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है? ---वॉन लेक
  37. किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्तानी या उप-रेगिस्तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है? --- एरिडोसॉल
  38. जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ? --हाइड्रोफाइट्स
  39. मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है? --- वर्षा वन
  40. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? ---रॉटजन
  41. प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है? -- पोटैशियम
  42. आलू किस कुल से सम्बन्धि है. ? - सोलेनेसी
  43. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है? --- छाल
  44. तारपीन का तेल किससे प्राप्त होताहै. ? -- ताड़ के वृक्ष से
  45. इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज़ का आविष्कार किसने किया था? --- राइट ब्रदर्स
  46. दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र निम्न में से कौन-सा है? -- न्यू कैसल

सामान्य विज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी -3 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: All india naukari information